दोस्तों CPU क्या होता है? यह बहुत लोगो को पता नहीं होता है, बहुत लोगो को CPU के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी तो होता है, पर कई लोगो को CPU का Full – Form नहीं पता होता है। इसलिए आज हम आपको इस लेख में CPU क्या होता है, CPU का Full Form क्या होता है, CPU का क्या इस्तेमाल होता है, CPU कितने प्रकार के होते हैं, इत्यादि इन सभी बातों की जानकारी आपको इस लेख में देंगे।
CPU का Full Form क्या होता है?
CPU का Full Form – Central Processing Unit होता है। अब आपके मन में यह जरूर आया होगा की CPU का Full Form – Central Processing Unit क्यों होता है। तो दोस्तों आपको हम बता दें की Central Processing Unit का मतलब होता है, किसी Machine का Main Components जो अन्य सभी Machine के Parts को Control करता है। आइये आपको हम इस चीज़ को और अच्छे से CPU क्या होता है के उत्तर जरिये समझते हैं।
CPU क्या होता है?
जैसा की हमने आपको बताया की CPU का Full – Form, सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट। जिसका मतलब यह है की CPU कंप्यूटर का वह सबसे महत्वपूर्ण Parts है जो Computer के अन्य सभी Parts को Control करता है। इसलिए इस Component को Centrai Processing Unit का नाम दिया गया।
CPU Computer के Parts को कैसे Control करता है?
दोस्तों आपको बता दें की CPU में बहुत छोटे – छोटे Memory Chip होती है। जिसमे Basic Arithmetic, Logical, Controller होती है। इस Memory की मदद से CPU अपने सभी Input / Output Operations करता है। आइये हम आपको इसको और Details से समझाते हैं।
जिस प्रकार से एक Computer कई प्रकार के Hardware Parts से बने हुए होते हैं उसी प्रकार से CPU भी कई सारे Key Components से बने हुए होते हैं। आएये हम उन CPU के Components के बारे में जानते हैं।
Control Unit (CU): यह Component, Memory से Instructions लेता है और फिर इसे Decoding कर के CPU के अन्य सभी Components में भेजता है।
Arithmetic Logic Unit (ALU): यह Component, CPU के अंदर Additioon, Subtraction, Mulitplication और Divison का काम करता है। जिससे Logical Operations होता है। यह Control Unit से प्राप्त Instructions के आधार पर कार्य करती है।
Registers: यह Components एक High – Speed Storage Units है, जो की CPU के अंदर ही Attached होता है। यह CPU को तुरंत Data का Access प्रदान करती है। जिससे की दो Components के बिच Communication अच्छे से हो पाता है।
Cache: Cache एक बहुत ही छोटी से मगर बहुत Fast Memory है। यह CPU के अंदर ही Attached होती है। यह Computer का Data का Access प्रदान कर के Computer के Main Memory से Data Retrive करने की Speed को कम करता है। यह CPU और Main Memory के बिच में Buffer के रूप में कार्य करता है।
Instruction Pointer (IP): यह Component, CPU के अंदर Memory Address को Track करने में मदद करती है। इससे Instruction Fetched और Executed होता है।
Bus Interface Unit (BIU): यह Components, CPU, System;s Memory और I/O Devices के बिच में Communication का काम करता है। इससे ही सारा Data और Instructions, CPU के अन्य Components तक जाता है।
Clock Generator: यह Components फैसला करता है की कौन सा Components किस तरह से और कब काम करेगा। यह CPU के अंदर Pulses को Generate करता है। जिसे Clock Cycles के नाम से जाना जाता है।
दोस्तों ये है CPU के कुछ Fundamental Components, इसके अलावा Modern CPU में और भी Additional Features जैसे Multiples Cores, SIMD (Single Instruction, Multiple Data), Parallel Processing इत्यादि Components होते हैं।
CPU का Generation का नाम।
समय के साथ CPU बहुत ज्यादा Upgrade होती रहती है। आइये हम आपको CPU के सभी Generations के List के बारे में बतलाते हैं।
- First Generation: Intel 4004 और AMD Am9080.
- Second Generation: Intel 8008 और Motorola 68000
- Third Generation: Intel 80386 और Motorola 68020
- Fourth Generation: Intel 80486 और Motorola 68030
- Fifth Generation: Intel Pentium Series और IBM PowerPC 601
- Sixth Generation: Intel Pentium II, Pentium III, और AMD K6 Series
- Seventh Generation: Intel Pentium 4 और AMD Athlon XP
- Eighth Generation: Intel Core i7 और AMD Phenom II
- Ninth Generation: Intel Core i9 और AMD Ryzen 9 Series
- Tenth Generation: Intel’s 10th, 11th और AMD’s Ryzen 5000 – 6000 Series
CPU को किसने बनाया था?
हमने CPU के बारे में Basics जानकारी तो जान लिया, पर क्या हम लोग को यह पता है की CPU को किसने बनाया और इसे कब बनाया गया। आइये जानते हैं की CPU को कब और किसने बनाया।
दोस्तों आपको बता दें की CPU को बनाने में किसी एक व्यक्ति या आर्गेनाईजेशन का हाथ नहीं है, बल्कि इसे कई लोगो ने मिल कर एक दूसरे की नॉलेज को लेकर Evolution करते गए। हालाँकि यह बात अभी तक सुनुश्चित नहीं हो पाया है की सर्व प्रथम CPU को किसने बनाया था।
बहुत से लोग यह कहते हैं की Italian Physicist – Federico Faggin ने सर्व – प्रथम CPU का अविष्कार किया था, जो की उनका Version का नाम था – Intel 4004 उन्होंने 1971 में बनाया था। लेकिन उनसे पहले भी किसी ने CPU का नीव रख दिया था।
CPU को John von Neumann ने थ्योरी ऑफ़ कंप्यूटर आर्किटेक्चर के आधार पर Design किया था, और इनकी ही बनायी गयी Concepts से आज Modern CPU की नीवं रखी गयी है।
CPU को बनाने में Intel की तरह AMD का भी बहुत ही अहम योगदान है। आज CPU में दो Compani की सबसे बड़ा Market है, पहला Intel और दूसरा AMD. AMD ने अपना पहला CPU Series को सं 1969 में बनाया था। जो Intel के CPU को Challenge करता था।
FAQ
Q1 :सबसे अच्छा CPU कौन सा होता है?
Answer – जितना ज्यादा नया CPU Series ख़रीदियेगा उतना ज्यादा वो अच्छा रहेगा। हालाँकि आपको फिर कीमत भी ज्यादा देना होगा।
Q2 : CPU का एक और नाम क्या है?
Answer – CPU का एक और नाम Processor है।
Q3: CPU का सबसे मिनिमम कीमत कितना होता है?
Answer – आपको एक CPU की कीमत मिनिमम 500 रूपये लगेगी।
Conclusion
दोस्तों ऊपर इस लेख में हमने आपको CPU क्या है के बारे में और CPU का Types व् History इत्यादि इन सभी बातो की जानकारी दी है। दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment कर के जरूर बताइयेगा। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।