Finance Meaning In Hindi (फाइनेंस को हिंदी में क्या कहते हैं?)

दोस्तों आप सभी Finance शब्द के बारे में अक्सर सुनते होंगे, पर अगर आपको Finance का मतलब नहीं पता है तो आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की Finance क्या होता है, Finance को हिंदी में क्या कहते हैं। ताकि हर लोगो को Finance के बारे में ज्ञान हो सके और इसका महत्व का फायदा उठा सके। क्यूंकि Finance का ज्ञान हर किसी को जीवन में जरूर से होना चाहिए, यह पढ़ाई से भी महत्वपूर्ण ज्ञान है। तो आइये दोस्तों सबसे पहले हम यह जानते हैं की Finance का मतलब क्या होता है। 

Finance Meaning In Hindi (फाइनेंस को हिंदी में क्या कहते हैं?)

Finance को हिंदी में वित्त या अर्थ – व्यवश्ता कहते हैं। हालाँकि बहुत जगह पर लोग Finance का Meaning हिंदी में वित्त कहते हैं। तो बहुत से लोग हिंदी में Finance को फाइनेंस ही बोलते हैं। वही कई लोग Finance को हिंदी में पूंजी लगाना, आय – वाय का प्रबंध करना भी कहते है। हालाँकि आप Finance को हिंदी में वित्त कह सकते हैं, क्यूंकि यही Official फाइनेंस का हिंदी में Meaning है और वित्त शब्द को ही सबसे ज्यादा लोगो द्वारा इस्तेमाल किया जाता है। 

Finance का मतलब क्या होता है?

जहाँ भी पैसे, धन सम्पति की बात होती है, तो ये सभी टॉपिक को Finance का टॉपिक कहा जाता है। असासन शब्दों में कहा जाए तो Finance का मतलब होता है धन, सम्पति, पैसे इत्यादि से संबंधित। उदाहरण के लिए Bank, Share Market, Company इत्यादि में पैसे को मैनेज करना Finance कहलता है। 

Financial Management क्या होता है?

Finance को Management करना Financial Management कहलाता है, यानी की आप आसान शब्दों में यह भी समझ सकते हैं की पैसे को किसी Business के काम के लिए, Personal काम के लिए, Company इत्यादि में Management करना Financial Management कहलाता है। जिसमे पैसे कहाँ खर्च करने है, कब करना है, फायदा कितना होगा, नुकशान कितना होगा, Interest Rate क्या रहेगा, Profit Margin क्या रहेगा ये सभी चीज़ो को Manage करना Financial Management कहलाता है। 

Finance Manager क्या होता है?

Finance Manager उस व्यक्ति को बोलते हैं जो लोगो का पैसा यानी Finance को Manage करता है। हालाँकि एक Professional Certified Finance Manager बनना इतना आसान नहीं है। एक Finance Manager को कई सारी चीज़ें पढ़नी पड़ती है जैसे Accountancy, Tax Management, Stock Market, Banking इत्यादि। तब जाकर कई साल पढ़ाई पढ़ने के बाद वह Chartered Accountant का Exam देता है और फिर वह Finance Manager बनता है। 

Finance कितने प्रकार के होते हैं?

Finance को मुख्यत: तीन भागो में बात गया है। 

  • Public Finance. 
  • Corporate Finance.   
  • Personal Finance. 

आइये हम एक – एक करके तीनो प्रकार के Finance का मतलब को समझते हैं। 

Public Finance क्या होता है?

Public Finance , फाइनेंस बॉडी का सबसे बड़ा पार्ट है। आम तौर पर इसमें सबसे ज्यादा अमाउंट में पैसे को मैनेज करना होता है। इसमें पब्लिक के लिए पैसे को मैनेज करना होता है। उदाहरण के लिए सरकार ने यह निस्चय किया की वह बिहार के गावँ में शौचालय निर्माण करेगी। 

अब यहाँ पर CA का काम यह होगा की वह Public Finance को मैनेज करें। ऐसे में कितने गांव में कितना पैसा खर्च करना है, ट्रांसपोर्टेशन का कितना खर्च आएगा, इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट का कितना खर्च आएगा, मटेरिअल का कितना खर्च आएगा। 

इत्यादि इन सभी खर्चो को जोड़ कर वे लोग कैलकुलेट करेंगे की कुल कितने गांव में शौचलाय की संख्या होगी और कितना बजट की जरूरत पड़ेगी। इस चीज़ को Public Finance कहा जाता है। यानी Public के लिए Finance को Management करना, Public Finance कहलाता है।  

Corporate Finance क्या होता है?

Corporate Finance को आप बिज़नेस फाइनेंस के नाम से भी जान सकते हैं। इसमें मुख्य किसी बड़ी कंपनी या बड़ी बिज़नेस के फाइनेंस को मैनेज करना होता है। जैसे की भारत में रिलायंस कंपनी के लिए बहुत सारे फाइनेंस मैनेजर है जो रिलायंस के अलग – अलग बिज़नेस के फाइनेंस को मैनेज करता है। आपको एक बात खास तौर पर बता दिया जाए की बिज़नेस फाइनेंस में और पब्लिक फाइनेंस में कोई एक फाइनेंस मैनेजर नहीं होता है। बल्कि इसमें सैकड़ो फाइनेंस मैनेजर हो सकते हैं, जो अलग – अलग सेक्टर का फाइनेंस को मैनेज करता है। 

Personal Finance क्या होता है?

दोस्तों आपको बता दें की Personal Finance का मतलब होता है की किसी एक व्यक्ति के लिए फाइनेंस को मैनेज करना। इसमें आम तौर पर फाइनेंस को मैनेज करने के लिए एक ही व्यक्ति होता है। पर कोई बड़े लोगो के लीये जिनके पास बहुत ज्यादा पैसा है उनको एक से ज्यादा कई फाइनेंस मैनेजर की जरूरत पड़ती है। 

हालाँकि बहुत से लोग पर्सनल फाइनेंस को खुद से मैनेज करते हैं, इसमें अमाउंट छोटा मात्रा में होता है और आसानी से मैनेज किया जा सकता है। हालाँकि आपको बता दें की हर एक घर में सबसे अच्छा फाइनेंस मैनेज हाउसवाइफ करती है, जो जरूरत के हिसाब से खर्च करते हुए पूरा महीना का खर्च को मैनेज कर लेती है। 

हालाँकि पर्सनल फाइनेंस का ज्ञान हर किसी को जरूर से होना चाहिए, जिसमे लोगो को मालूम होना चाहिए की पैसे कहाँ खर्च करने है, किस जगह पर पैसे खर्च करने से मुनाफा हो सकता है, किस जगह पर पैसा का नुकशान हो सकता है। इत्यादि इन सभी बातो की जानकरी आपको Personal Finance में होना चाहिए। 

Financial Management सिखने के लिए कुछ अच्छी किताबें। 

Finance यानी पैसे का ज्ञान स्कूल और कॉलेज में नहीं सिखाया जाता है,वे कभी नहीं सीखते की कैसे पैसे को बचत कर के पैसे को कमाया जा सके। इसिलए आप Financial Management का ज्ञान खुद किताबो से पढ़ कर सिख सकते हैं। निचे मैं आपको कुछ प्रसिद्ध Financial Management की किताबों की जानकारी दे रहा हूँ जिसे आप Finance के बारे में सिखने के लिए पढ़ सकते हैं। 

  • Rich Dad Poor Dad – रिच डैड पूवर डैड। 
  • Think And Grow Rich – सोचो और आमिर बनो। 
  • Richest Man In Babylon – बेबीलोन का सबसे आमिर व्यत्कि। 
  • The Intelligent Investor – द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर। 
  • The Psychology Of Money – द साइकोलॉजी ऑफ़ मनी। 
Conclusion

दोस्तों Finance का ज्ञान सिखिएगा तो ही आप जीवन में अमीर बन सकेंगे, इसलिए आप कम उम्र में ही Finance का ज्ञान को सीखिए और धन कैसे काम करती है उसके बारे में जानिये। ऊपर हमने आपको Finance के बारे में सभी जानकारी को बतलाया है। अगर आपको फिर भी Finance के बारे में कोई भी सवाल हो तो आप हमे Comment कर के जरूर बताये। और अगर आपको हमारा इस लेख से कुछ सिखने को मिला है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद दोस्तों। 

Leave a Comment