Jio का Balance Data कैसे चेक करें? 2023 Best Tricks

Jio SIM का उपयोग वर्तमान समय में अधिकतम व्यक्तियों के द्वारा किया जाता है, क्या आपके पास भी जिओ का सिम है, अगर हां और आप जानना चाहते हैं, कि Jio का Balance Data कैसे चेक करें? तो इस विषय से जुड़ी संपूर्ण जानकारी को आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे जिसमें हम मुख्य रूप से जानेंगे कि Jio Ka Balance Data Kaise Check Kare.

इस जानकारी के साथ ही हम इस विषय से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को भी जानेंगे. तो चलिए अब हम जानते हैं कि आखिर में Jio Ka Balance Data Kaise Check Kare.

Jio का Balance Data कैसे चेक करें?

हम आपको नीचे विभिन्न तरीके बताएंगे जिनमें से आप किसी भी तरीके का उपयोग करके आसानी से Jio का Balance Data Check कर सकेंगे। इसी के साथ में अगर आप केवल और केवल Jio का Balance Check करना चाहते हैं, तो उसे भी आप चेक कर सकेंगे। तो चलिए अब हम विभिन्न तरीकों को जानते हैं:-

Call करके Jio का Balance Data कैसे चेक करें?

Jio का Balance Data Check करने का सबसे पहला तरीका तथा आसान तरीका Call करके Jio का Balance Dataa Check करने का हैं। वर्तमान समय में अनेक सारे व्यक्ति जोकि मोबाइल को लेकर अत्यधिक एडवांस जानकारी नहीं जानते हैं वह इस आसान तरीके का उपयोग करके आसानी से Jio Ka Balance Data Check कर लेते हैं। तो चलिए हम जानते हैं कि Call करके Jio का Balance Data कैसे चेक करें?.

इस तरीके का उपयोग करके Jio का Balance Data चेक करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में डायलपैड ओपन करें, और 1299 डायल करके अपने जिओ सिम से कॉल करें। इतना करने पर कॉल ऑटोमेटिक ही कट जाएगा और फिर आपको एक मैसेज आएगा उस मैसेज में आपको Jio का Balance Data की जानकारी तो मिलेगी उसी के साथ में रिचार्ज पैक से जुड़ी अन्य जानकारियां भी मिलेगी। 

SMS से Jio का Balance Data कैसे चेक करें?

जैसा कि ऊपर आपने पहले तरीके को जान लिया है, कि आखिर में आप पहले तरीके को अपनाकर किस प्रकार Jio Ka Balance Data Check कर सकते हैं अब दूसरे तरीके में आप जानेंगे कि SMS से Jio का Balance Data कैसे चेक करें? तो चलिए अब हम स्टेप बाय स्टेप इसकी जानकारी को जानते हैं:-

  • SMS से Jio का Balance Data Check करने के लिए  सबसे पहले आपको सबसे अपने मोबाइल में Messaging App को खोल लेना है।
  • अब आपको (+) वाला एक Icon नजर आएगा तो इसके ऊपर आपको क्लिक कर देना है।
  • अब मैसेज भेजने की लोकेशन पर आप पहुंच जाएंगे तो आपको Recipient के सामने 555333 लिख देना है और Text Massage में MBAL लिख कर भेज देना। MBAL लिखकर आपको 555333 पर भेजना है।
  • अब आपको एक मैसेज आएगा जिसमें आपकी जिओ सिम का रिचार्ज तथा उससे जुड़ी हुई अन्य जानकारियां रहेगी।

My Jio App से Jio का Balance Data कैसे चेक करें? 

चलिए अब हम तीसरे बेहतरीन तरीके को जानते हैं, जिसका उपयोग करके आप आसानी से Jio का Balance Data Check कर सकेगें। लेकीन इस तरीके में हम Jio Ka data Dekhne wala app से Jio Ka Balance Data Check करने की जानकारी को जानेंगे तो चलिए अब हम आसान स्टेप्स से इसकी जानकारी को जानते हैं।

  • Jio Ka data Dekhne wala app माय Jio App को सबसे पहले आपको Google Playstore से Dawnload कर लेना हैं।
  • अब आपको App को ओपन कर लेना हैं और जियो नंबर से लॉगिन कर लेना हैं।
  • जब आप App में लॉगिन कर लेंगे तो App के Home Page पर आपको Jio का Balance और Data दिखाई देगा। यहां आप यह भी देख सकेगें की आपका रिचार्ज कब खत्म होगा और आज का आपका शेष Data क्या हैं।

JIo Phone का बैलेंस कैसे चेक करें?

क्या आपके पास JIo Phone अगर हां और आप Jio Data, या Jio Balance Check करना चाहते हैं तो इसके लिए विभिन्न तरीके हैं, जिनका उपयोग करके आप आसानी से Jio Data, या Jio Balance Check कर सकते हैं। पहले तरीके में आप 1299 पर कॉल करके, दूसरे तरीके में आप 555333 नंबर पर MBAL मैसेज भेजकर और तीसरे तरीके में आप My Jio App में लॉगिन करके आसानी से JIo Phone का Jio Data, या Jio Balance Check कर सकते हैं।

Jio की वैलिडिटी कैसे चेक करें?

Jio validity Check करने के लिए आप पहले तरीके में माय जिओ ऐप का इस्तेमाल कर सकते है तथा वहीं दूसरे तरीके में आप USSD Code का इस्तेमाल कर सकते हैं और इनके द्वारा आप आसानी से Jio validity Check  कर सकते हैं।

My Jio App आपको गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है तथा लॉगिन करके आप वैलिडिटी को चेक कर सकते हैं My Jio App में Jio validity आपको App के Home Page पर ही दिख जाएगी, वही USSD Code *333# हैं तो इन पर कॉल करके भी आप Jio validity Check कर सकते हैं।

FAQ

Q.1 = Jio Balance Check करने का नंबर क्या है?

Ans = Jio Balance Check करने का नंबर 1299 हैं, इन नंबर पर कॉल करके आप Jio Balance Check कर सकते हैं।

Q.2 = Jio का बचा हुआ डाटा कैसे चेक करें?

Ans = जिओ में बचा डाटा चेक करने के लिए आपको 1299 पर कॉल कर देना है इसके बाद में आपको जिओ का बचा हुआ डाटा का s.m.s. प्राप्त हो जाएगा इसके अतिरिक्त आप माय जिओ ऐप से Jio का बचा हुआ डाटा देख सकते हैं।

Q.3 = Jio Data चेक नंबर क्या हैं?

Ans = Jio Data चेक नंबर 555333 हैं डाटा चेक करने के लिए इन नंबर पर MBAL लिख कर भेजना हैं।

Conclusion

Jio का Balance Data कैसे चेक करें? 2023 Best Tricks की जानकारी को अब आप जान चुके हैं अब आप आसानी से Jio Data, या Jio Balance Check कर सकते हैं। अगर इस लेख के माध्यम से जानकारी को जानने के बावजूद भी जिओ डाटा को चेक करने में या फिर जिओ बैलेंस को चेक करने में किसी प्रकार की कोई समस्या आ रही है तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं।

Leave a Comment