किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करें | 5 Best तरीकों से

वर्तमान समय में लगभग हर एक व्यक्ति का किसी न किसी बैंक में खाता होता है, ऐसे में अगर आपका भी किसी बैंक में खाता है, और आप Bank Ka IFSC Code Kaise Pta Kare की जानकारी को जानना चाहते हैं, तो आज का यह लेख आप ही के लिए है, क्योंकि आज के इस लेख में हम उन 5 Best तरीकों को जानेंगे जिनका उपयोग करके आप आसानी से किसी भी Bank का IFSC Code पता कर सकेंगे।

वर्तमान समय में विभिन्न तरीके मौजूद है, जिनका उपयोग करके आसानी से किसी भी Bank का IFSC Code पता किया जा सकता है, लेकिन जानकारी नहीं होने की वजह से अनेक सारे व्यक्ति Bank का IFSC Code पता नहीं कर पाते हैं। तो चलिए अब हम बिना किसी देरी के किसी भी Bank Ka IFSC Code Kaise Pta Kare. की जानकारी को जानते हैं:-

Bank का IFSC Code कैसे पता करें?

आपके पास किसी भी बैंक का खाता हो उस Bank का IFSC Code पता करने के लिए अनेक तरीके मौजूद होते हैं जिनमें से पांच मुख्य तरीकों को हम नीचे जानने वाले हैं

इन तरीकों को जानने के बाद आप अपने मोबाइल का उपयोग करके आसानी से किसी भी Bank का IFSC Code का पता लगा सकेंगे। एक उदाहरण के द्वारा जाने तो हम वेबसाइट के द्वारा आसानी से Bank का IFSC Code जान सकते हैं।

Website से Bank का IFSC Code कैसे पता करें? 

सबसे आसान तरीके की अगर बात की जाए तो Bank का IFSC Code पता करने के लिए सबसे आसान तरीका वेबसाइट का है जिसके माध्यम से IFSC Code का पता कुछ ही मिनटों में लगाया जा सकता है तो आइए अब हम जानते हैं कि आखिर में वह पूरी प्रक्रिया क्या है जिसे अपनाकर आप आसानी से Website से Bank का IFSC Code पता लगा सकेंगे।

  • Website से Bank का IFSC Code का पता लगाने के लिए सबसे पहले आपको किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है और bankifsccode.com वेबसाइट पर चले जाना है।
  • अब आपको उस बैंक का चुनाव कर लेना है जिस बैंक का आप IFSC Code जानना चाहते हैं।
  • अब आपको राज्य का चुनाव करना है तो जिस भी राज्य का बैंक खाता है उस राज्य का चुनाव कर ले।
  • अब आपको IFSC Code का पता लगाने के लिए जिले का चुनाव कर लेना।
  • अब उस ब्रांच का आपको चुनाव करना है जिसका IFSC Code आप जानना चाहते हैं।

इस ऊपर बताई गई प्रोसेस को आप जैसे ही कंप्लीट करते हैं उसके तुरंत बाद ही आपको स्क्रीन पर Bank ka IFSC Code नजर आ जाएगा।

App से Bank का IFSC Code कैसे पता करें?

वर्तमान समय में अनेक सारे व्यक्ति मोबाइल एप्लिकेशन का उपयोग करते हैं और उन्हीं के द्वारा किसी भी चीज का पता लगाना पसंद करते हैं तो ऐसे में अगर आप मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा App से Bank का IFSC Code का पता लगाना चाहते हैं तो Bank का IFSC Code का पता लगाने के लिए एप्लीकेशन का नाम तथा उसकी प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।

  • सबसे पहले आपको Google Playstore से IFSC Code App को इंस्टॉल कर लेना है।
  • अब इस ऐप को ओपन करना है, इतना करने के बाद आपके सामने अनेक सारे तरीके आ जाएंगे जिनमें से आपको किसी भी एक ऑप्शन के ऊपर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको Bank, State, District, और Branch को सेलेक्ट कर लेना है। और Sreach वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
  • ऊपर बताई गई Process को कंप्लीट करने के बाद बैंक से जुड़ी संपूर्ण जानकारी आपको स्क्रीन पर नजर आ जाएगी जिसमें IFSC Code भी रहेंगे।

Branch नाम से Bank का IFSC Code कैसे पता करें?

Bank का IFSC Code कैसे पता करें? के लिए अभी तक हमने 2 तरीकों को जान लिया है अब 3 तरीके में हम  Branch नाम से Bank का IFSC Code पता करने की जानकारी को जानेंगे तो यह जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है अब सर्च बार में बैंक का नाम, ब्रांच आईएफसी कोड को दर्ज करके आपको सर्च कर देना है। उदाहरण कुछ इस प्रकार है -SBl Bank Mishroli IFSC Code
  • अब आपके सामने अनेक सारे रिजल्ट आ जाएंगे जिनमें आपको ऊपर ही ऊपर IFSC Code भी दिखाई देंगे।

Note:- आपने जो भी पता दर्ज किया है अगर वहां पर एक से अधिक बैंक है तो ऐसी स्थिति में आपको IFSC Code तो दिखाई देंगे लेकिन उसके साथ में अनेक बैंकों के IFSC Code भी दिखाई देंगे।

Passbook या Cheque Book से बैंक का IFSC Code कैसे निकाले?

जिस भी बैंक का आपका खाता है उस बैंक का Passbook या Cheque Book आपके पास जरूर होगा तो पासबुक की अगर बात की जाए तो अनेक बैंकों की पासबुक में खाते से जुड़ी अन्य इंफॉर्मेशन के साथ ही IFSC Code फ्रंट साइड में कवर पर प्रिंट होते हैं। तो चेक करने पर आपको वहां पर IFSC Code दिखाई दे सकते हैं।

वहीं अगर आपके पास Cheque Book हैं तो वहां पर भी आपको IFSC Code प्रिंट होते जरूर दे सकते हैं।

Bank Branch से Bank का IFSC Code कैसे निकाले?

जैसा की Bank का IFSC Code पता लगाने के लिए 4 तरीके हमने आपको ऊपर बताए हैं, अगर उन सभी तरीकों का उपयोग करने पर भी आप Bank का IFSC Code पता नहीं कर पा रहे हैं तो इस 5 वे तरीके का उपयोग करके आप 100% IFSC Code का पता लगा सकेंगे। तो आपको सबसे पहले Bank की Branch में चले जाना है। बैंक के बाहर आपको बैनर मिलेगा जिस पर बैंक से जुड़ी संपूर्ण जानकारी लिखी रहेगी तो उस जानकारी में IFSC Code भी रहेगा। तो वहां से आप IFSC Code को जान सकते हैं।

यदि बैंक के बाहर आपको कोई भी बैनर नहीं मिलता है तो बैंक के अंदर आपको कोई ना कोई बैनर जरूर मिलेगा जिस पर IFSC Code जरूर दर्ज रहेंगे।

Conclusion

तो आखिर में हमने किसी भी Bank का IFSC Code कैसे पता करें के 5 Best तरीकों को जान ही लिया है, हमें उम्मीद है कि अब आप आसानी से किसी भी तरीके का उपयोग करके किसी भी बैंक का IFSC Code पता कर सकेंगे।

दोस्तों अगर Bank Ka IFSC Code Kaise Pta Kare जानकारी को जानने के बाद भी आपको कोई दिक्कत है तो उसके लिए आप हमें कमेंट बॉक्स बता सकते हैं। हम आपको किसी दूसरे लेख के माध्यम से और भी विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान करेंगे तथा अन्य और तरीकों को बताएंगे।

Leave a Comment