आज के समय में ब्लॉगिंग में बहुत ज्यादा compition हो चुका है। हर कोई इसमें सफल होना चहता है और आज हम इस के लिए कुछ तरीके बताएंगे। जिस से आप कम समय में ही अपनी ब्लॉग को रैंक करा सकते हैं।
आज हम इसी बात को बताएंगे की कम समय में ब्लॉगिंग में सफल कैसे होए। इसी में हम ये भी बताएंगे की एक Successful ब्लॉगर क्या करता है जिस से उसकी ब्लॉग इतनी जल्दी रैंक होती है और एक Unsuccessful ब्लॉगर क्या गलती करता है जिस से वो ब्लॉगिंग में फेल हो जाता है।हमे उन गलतियों को देखते हुए ही उस के आधार पर ब्लॉगिंग करनी होगी ताकि हम सफल हो सके।
वेबसाइट और ब्लॉग को कम समय में पॉपुलर बनाने के तरीके हम आज आपको कुछ ऐसे तरीके बताएंगे अगर आप उनको फॉलो करोगे तो आप निश्चित ही एक सफल ब्लॉगर बनोगे। ये तरीके कुछ इस प्रकार से है,
वेबसाइट और ब्लॉग को इन steps से रैंक करवा सकते है
1. कुछ नया और यूनिक लिखे: जो लोग ब्लॉगिंग में फेल होते है उनका एक मैन कारण होता है की वे किसी और के आर्टिकल को होबुहु लिख देते है। जिस से आपका आर्टिकल रैंक नही होगा। अगर कम टाइम में ब्लॉग में सफल होना है तो आपको कुछ यूनिक लिखना होगा जिससे आपका ब्लॉग भी रैंक होगा। अगर आप दूसरे का ब्लॉग कॉपी करेगे तो लोग एक बार आपके ब्लॉग पर आएंगे और जब उनको कुछ अलग और यूनिक चीज नही मिलेगी तो वो वापस आपके ब्लॉग पर नही आएंगे।
2. सही समय पर पोस्ट करे: अगर आप ब्लॉग लिख रहे है तो आपको आपके आर्टिकल को पोस्ट करने के लिए एक समय बनाना होगा। आप daily, 2 दिन में, 5 दिन में या फिर एक हफ्ते में अपनी ब्लॉग पर पोस्ट लिखना होगा ताकि आपकी ऑडियंस को पता हो की कब आपकी पोस्ट आने वाली है। अगर आप ब्लॉगिंग कर रहे हो तो आपको रेगुलर रहना होगा। यहां पर ये कहने का मतलब नहीं है की आप पूरे दिन ही ब्लॉग लिखते रहे जैसे मेने आपको उपर बताया है की आपको एक टाइम फिक्स करना है। बस इस से भी आपकी ब्लॉग रैंक होने में मदद मिलेगी।
3. Professional बने Beginner नहीं: अगर आपको ब्लॉगिंग करनी है तो एक Professional की तरह करनी होगी यहां पर नौसिखिया की तरह काम कर के आपको कुछ नही मिलेगा। अगर कोई व्यक्ति आपकी ब्लॉग को देखता है तो उसको ये नही लगना चाहिए की इस ब्लॉग को किसी newbie ने लिखा है। उनको लगना चाहिए की ये किसी प्रोफेशनल ने लिखा है। आपके ब्लॉग को देखने वाले को ये लगना चाहिए की ये एक Professional ने लिखा है और उनको इस से कुछ अच्छी जानकारी मिली है। ताकि वे आपकी ब्लॉग पर वापिस आए।
4. अन्य ब्लॉगर के साथ जुड़े: सिर्फ आपको आपकी ऑडियंस पर ही ध्यान नहीं देना है आपको अन्य ब्लॉगर के साथ भी जुड़ना है। आप उनसे कह सकते है की वे आपकी लिंक्स उनकी साइट पर लिंक करे। आप दूसरों की साइट पर Guest Post भी कर सकते है।बहुत सारे लोग है जो आपको Guest Post करने के बदले Do Follow लिंक देगे। जिससे आपकी साइट की Search Engines (Google, Bing, Yahoo..) में रैंक बढ़ेगी और आपको ज्यादा Organic Traffic मिलेगा।
5. Youtube Channel बनाए : आजकल लोग किसी कॉन्टेंट को पढ़ने के ज्यादा उसको देखना पसंद करते है। आप अपने ब्लॉग के नाम से एक चैनल बनाए और उस में अपनी ब्लॉग का लिंक और वीडियो के बीच में अपनी ब्लॉग का ads दे।जिसके बाद लोगो को आपकी ब्लॉग के बारे में पता चलेगा और फिर आपकी साइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक भी आएगा।
6.SEO Optimizing करें: अगर आपकी ब्लॉग पर ट्रैफिक होगा तो जाहिर सी बात है आपका ब्लॉग पॉपुलर होगा और ब्लॉग को रैंक करने में आपको आपकी साइट को सर्च में सबसे टॉप पर लाना होगा।Search Engines में Top Rank पाने के लिए आपको अपनी साइड का Search Engine Optimization यानी SEO करना होगा। इसके लिए आप अपने ब्लॉग की पोस्ट के कंटेंट में Keywords का सही सही इस्तेमाल करें, SEO Friendly Title चुनें, SEO Friendly Content लिखें। ताकि वह गूगल में टॉप सर्च में आए।
7. सोशल मीडिया का इस्तेमाल करे: अगर आपको कम समय में अपनी ब्लॉग को रैंक कराना है और वहा ऑर्गेनिक
ट्रैफिक लाना है तो सोशल मीडिया सबसे अच्छा तरीका है। आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहे और वहा नए लोगो से जुड़े और अपनी ब्लॉग के बारे में बताए । जिस से वे आपकी ब्लॉग को देखेगे जिस के बाद आपकी साइट रैंक होगी।आप अपनी ब्लॉग के नाम से सोशल मीडिया पर पेज बनाए जिस के बाद लोग आपसे जुड़ने की कोशिश करेगे। आप इसके लिए फेसबुक पेज, व्हाट्सएप, ट्विटर सब का इस्तेमाल कर सकते हैं।
8. सबसे अच्छा लिखे: हर रोज कोई ना कोई ब्लॉगिंग की दुनिया में कदम रखता है लेकिन इनमें से succesful वही
होता है जो अच्छा लिखता है। इसलिए अच्छा और अन्य लोगो से बेहतर लिखे। अगर आप और लोगो से अच्छा लिखोगे तो आप ब्लॉगिंग के फील्ड में सफल हो सकते हैं।
क्युकी आपका अच्छा कंटेंट देख कर आपकी साइट पर विजिटर वापस आएंगे और आपकी साइट रैंक होगी। और आपकी ब्लॉग पॉपुलर हो जाएगी। आपको ऐसा नहीं लिखना है जैसा की फैलूलर ब्लॉगर लिख देते हैं आपको ऐसा ही लिखना है की विजिटर बार बार आपकी साइट पर आए।
9. अपनी ब्लॉग में इन्वेस्ट करे: अगर आपको अपनी ब्लॉग को जल्दी रैंक करना है तो आपको इसपर इन्वेस्ट करना होगा। जिस से की आपकी ब्लॉग साइट अच्छी और आकर्षक बने। तभी लोग आपकी साइट पर आएंगे। आपको शुरू में अपनी साइट पर अच्छी theme चुने और अपनी साइट को प्रोफेशनल लुक दे।
10. शुरुवात पूरी जानकारी के साथ करे: कम समय में ब्लॉग रैंक करने के लिए पूरी जानकारी के साथ शुरुवात करे। आपको ब्लॉगिंग शुरू करने से पहले ब्लॉगिंग की पुरी जानकारी ले । जब आपको ब्लॉगिंग की जानकारी हो जाएगी तो आप इसकी शुरुवात कर सकते है।
Conclusion
ये ब्लॉगिंग में जल्दी सफल होने के कुछ तरीके है। अगर आप इनको अच्छे से फॉलो करोगे तो आप एक अच्छे ब्लॉगर बन सकते है। इन सभी टिप्स की मदद से आप जल्द ही एक अच्छे और जाने माने ब्लॉगर बन सकते है।
अपने ब्लॉग को कम समय में पॉपुलर बनाना है तो आपको दिन-रात मेहनत करनी होगी क्योंकि कंपटीशन बहुत ज्यादा है जिससे अपने ब्लॉग को टॉप में लाना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन यह नामुमकिन नहीं है।
FAQ
Q1 क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग की जा सकती है?
Ans हां मोबाइल से ब्लॉगिंग की जा सकती है, अभी फिलहाल में मोबाइल से ही ब्लॉगिंग कर रहा हु। हा कुछ समस्या आती है पर कुछ ना कुछ जुगाड कर लेते है।WordPress या Blogger से आप मोबाइल पर ब्लॉगिंग कर सकते है अगर कुछ टेक्निकल प्रोब्लम आती है तो ब्राउजर का डेस्क टॉप मोड में जा कर उसका समाधान हो जाता है।
Q2 DA कैसे पता करें ब्लॉग का?
Ans DA, Moz के द्वारा दिया गया एक मैट्रिक्स है. आप Moz के Free Domain SEO Analysis Tool के जरिए अपने ब्लॉग का DA पता कर सकते है.
Q3 क्या ब्लॉगिंग में अपना फ्यूचर बना सकते है?
Ans हां, ब्लॉगिंग में फ्यूचर है। यहां से एक छोटा ब्लॉगर भी 300-400 डॉलर कमा लेता है।
Q4 क्या लोग आज भी ब्लॉग को पढ़ते है?
Ans हां, आज के समय भी बहुत से व्यक्ति नियमित रूप से ब्लॉग पढ़ते है। एक रिसर्च के अनुसार 70 परसेंट लोग आज भी ब्लॉग पढ़ते है।
Q5 आपको किस टाइप के ब्लॉग शुरू करना चाहिए?
Ans बहुत से लोग ब्लॉग को किसी भी रैंडम टॉपिक पर शुरू कर देते है। पर हम आपको बता दे की आपको ब्लॉग ऐसे टॉपिक पर शुरू करना चाहिए जिस टॉपिक में आपका इंटरेस्ट हो। जिस टॉपिक के बारे में आपको अच्छी जानकारी हो ।क्युकी बहुत बार देखा गया है की लोगो के पास ब्लॉग के लिए टॉपिक नही रहते। जिसके बाद वही पर वो ब्लॉगिंग को छोड़ देते है। इसलिए आपका जिस टॉपिक में में इंटरेस्ट हो उस पर अपना ब्लॉग स्टार्ट करो ।