नमस्कार दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Recycle Bin के बारे में कि Recycle Bin होता क्या है जैसा कि हम सभी जानते हैं कि हमारे कंप्यूटर लैपटॉप में एक फीचर होता है क्या होता है इसका इस्तेमाल क्या होता है इन सभी चीजों के बारे में बात करने वाले हैं।
जैसे हम सभी जानते हैं कि लैपटॉप और कंप्यूटर में यह फीचर पहले से ही होता है Recycle Bin को एक फीचर बोल सकते हैं जो हमारे डिलीट किए गए फाइल को अपने में सेव करता है अगर हमने वह फाइल गलती से डिलीट की होगी तो हम लोग Recycle Bin से जाकर उस फाइल को फिर से अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं कभी भी जो हम डिलीट करते हैं वह फाई डायरेक्ट Delete नहीं हो जाता है वह कुछ देने Recycle Bin में होता है और Recycle Bin से वह फिर ऑटोमेटिक डिलीट हो जाता है उसको रिस्टोर नहीं करते हैं।
तो आज के लेख में हम लोग बात करने वाले हैं Recycle Bin क्या है? (What is Recycle Bin in Hindi) और रिसाइकल बिन का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं मैं आप को नहीं साइकिल बिन से जुड़े सारे सवालों का जवाब दूंगा और आपको संपूर्ण जानकारी दूंगा कि रीसायकल बिन क्या होता है उसका इस्तेमाल कैसे करें।
Recycle Bin क्या है?
(Recycle Bin) एक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कंप्यूटर Operating system में एक फीचर है। यह Folder होता है जहां आप अपने Computer system पर ग़लती से या जानबूझकर डिलीट की गई फ़ाइलें Save कर सकते हैं।
जब आप किसी फ़ाइल को डिलीट करते हैं, वे आपके computer system से पूर्णतया हटा नहीं जाती हैं। बजाय इसके, वे Recycle bin में चली जाती हैं। Recycle bin आपको फ़ाइलों को फिर से Return करने या इसे Save करने की सुविधा प्रदान करता है। इसका मतलब है कि यदि आप गलती से किसी महत्वपूर्ण फ़ाइल को डिलीट कर देते हैं, तो आप उसे रीसाइकल बिन से पुन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी गलती सुधार सकते हैं।
Recycle bin अक्सर कंप्यूटर डेस्कटॉप पर के रूप में दिखाई देता है। जब आप उस पर क्लिक करते हैं, तो एक फ़ाइल सूची खुलती है जिसमें आपके सिस्टम से हटाए गए सभी फ़ाइलें शामिल होती हैं। आप फ़ाइलों को चुन सकते हैं और उन्हें वापसी करने के लिए “Restore करें” बटन का उपयोग कर सकते हैं।
Recycle Bin का उपयोग कैसे करे?
हम जानते हैं कि Recycle Bin हमारे डिलीट किए गए फाइल्स को अपने अंदर सेव करके रखता है तो अब हम बात करेंगे कि कैसे हम लोग Recycle Bin से डिलीट किए गए फाइल को दुबारा सेव कर सकते हैं। डिलीट किए गए फोटो को सेव करना बिलकुल ही आसान है आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके Recycle Bin से फाइल को दोबारा रिस्टोर कर सकते हैं।
सबसे पहले कि मैं आपको बता दूं कि और सभी कंप्यूटर या लैपटॉप में Recycle Bin ऑप्शन होता है मेरे पास Window 11 है तो मैं विंडो 11 Recycle Bin का उपयोग करके डिलीट किए गए फाइल को कैसे दोबारा सेव कैसे करें इसके बारे में चर्चा करूंगा।
- सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप को ऑन करना है और मेंRecycle Bin वाले आईकॉन को खोजना है नीचे दिए गए चित्र में आप देख सकते हैं कि Recycle Bin कैसे दिखता है।
- इस वाले आइकन पर क्लिक करना है। अब आपको अपनी सभी Delete Files Size, Date, Time और Location के दिखाई देगी।
- अब आपको उस फ़ाइल को Choose करना है जिसको आपको दोबारा Restore करना चाहते हैं।
- जब Restore के बटन पर Click करेंगे तो आपको लोकेशन को Choose करना है और आपका फाइल आपके लोकेशन पर सेव हो जाएगा और इस प्रकार आप Recycle Bin की मदद से किसी भी फोटो को बिल्कुल आसानी से सेव कर सकते हैं।
इस प्रकार आप आपके द्वारा डिलीट किए गए फाइल को बिल्कुल आसानी से सेव कर सकते हैं जैसा कि हम सभी जानते हैं कि कई बार हमसे गलती से कोई जरूरी फाइल डिलीट हो जाती है तो घबराइए नहीं आप इन सभी स्टेप्स का उपयोग करके बहुत ही आसानी से सेव कर सकते हैं।
Recycle Bin से Data Permanently Delete कैसे करे?
हम हम जानेंगे कि रीसाइकिल बिन से किसी भी फाइल को परमानेंट डिलीट कैसे करें जैसा कि हम सभी जानते हैं कि रिसाइकल बिन में बहुत सारे फाइल हो जाते हैं जिससे हमारे लैपटॉप या कंप्यूटर का परफॉर्मेंस खराब हो सकता है इसलिए हमें अपने Recycle Bin को साफ सुथरा रखना चाहिए।
- अपने कंप्यूटर डेस्कटॉप पर Recycle Bin आइकन ढूंढें और उसे दबाएं या क्लिक करें।
- Recycle Bin खुल जाएगा और आपको वहां सभी हटाए गए फ़ाइलें दिखाई देंगी।
- उस फ़ाइल को चुनें जिसे आप Permanently Delete करना चाहते हैं।
- फ़ाइल का राइट-क्लिक करें और “Delete” विकल्प का चयन करें।
- अब फ़ाइल स्थायी रूप से हटा दी जाएगी और Recycle Bin से गायब हो जाएगी।
इस प्रकार बिलकुल आसानी से अपने को खाली कर सकते हैं और अपने कंप्यूटर का परफॉर्मेंस पहले से अच्छा कर सकते हैं । एक बार रीसाइकिल बिन कोई भी फाइल डिलीट हो जाता है तब वह वापस नहीं आ सकता तो इसका ध्यान रखते हुए आप किसी भी फाइल को डिलीट करें।
FAQ
Recycle Bin क्या है?
Recycle bin एक फीचर है जो कि हमारे सुरक्षा के लिए बनाया गया है अगर हमसे कोई गलती से डिलीट हो जाता है तो वह परमानेंट डिलीट नहीं होता है वह जाकर Recycle bin में Save हो जाता है जिसको हम दोबारा अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हैं।
Conclusion
आज के लेख मे हमने आपको बताया कि आप कैसे बिलकुल आसानी से Recycle Bin का उपयोग कर सकते हैं और अपने द्वारा डिलीट किए गए फाइल को बहुत ही आसानी से कैसे सेव कर सकते हैं हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और आपको समझ में आया होगा इस प्रकार आप Recycle Bin से किसी भी फाइल को बिलकुल आसानी से रिस्टोर कर सकते हैं।
1 thought on “Recycle Bin क्या है? (What is Recycle Bin in Hindi)”